मंत्री डॉ. कल्ला ने किया “जनता रसोई” का अवलोकन, सेवा को सराहा

मंत्री डॉ. कल्ला ने किया “जनता रसोई” का अवलोकन, सेवा को सराहा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री अरुण व्यास के नेतृत्व मैं विगत सात दिन से अनवरत आनंद भवन मैं संचालित ”जनता रसोई” मैं राजस्थान सरकार के उर्जा व जलदाय मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा खाना पैकिंग करने मैं अपना कीमती समय प्रदान कर युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने डॉ कल्ला को जनता रसोई के कार्यों से अवगत करते हुए बताया कि कोई भूखा ना सोये की भावना से 3 मई को माननीय मख्यमंत्री जी के जन्मदिन से आज लगातार 7 दिन से सुबह-शाम मिलाकर प्रतिदिन चार सौ भोजन के पैकेट कोरोना पॉजिटिव मरीज अथवा उनके रिश्तेदार व अन्य जरूरतमन्दों मैं वितरण किया जा रहा है जिसमे खाने की गुणवत्ता व हाइजेनिक पैकिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। इस अवसर कैबिनेट मंत्री डॉ कल्ला ने “जनता रसोई” के सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ‘नर सेवा नारायण सेवा” है एंव व्यास के नेतृत्व मैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य कर रहें है तथा इस विषम परिस्थितियों मैं सबको अपनी सुरक्षा के साथ अधिकाधिक लोगों की मदद करने की सलाह दी। इस अवसर पर समाजसेवी श्री रूपकिशोर व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, युवा कांग्रेस के रविकांत वाल्मीकि, नरनारायण स्वामी, राजा जोशी,मुरली किराडू, मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, विजयप्रकाश भादाणी, विकास चांवरिया,अविनाश व्यास, अमित कालरा, गर्वित व्यास, जसवंत सिंह,शशिशेखर जोशी,अभिनीत सिंह,हरीश सोनी, हिमांशु देवड़ा, प्रवीण पुरोहित,गणेश किराडू व अनिरुद्ध पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |