बोलेरों चोरों ने एसएचओ पर की फायरिंग पढ़े पूरा घटनाक्रम सबसे पहले खुलासा पर




बीकानेर। पिछले दिनों सूडसर के मुख्य बाजार से एक बोलेरों गाड़ी चोरी हो गई थी। बोलेरों गाड़ी की चोरी का मामला सेरुणा थाना दर्ज कराया गया था। गुरुवार शाम को सेरुणा पुलिस थाने को पुलिस को चोरों की भनक लग गई। भनक लगते ही चोरों ने सेरुणा थाना क्षेत्र के नारसीसर गांव में गाड़ी छोड़कर अन्य वाहन से फरार हो गए। पुलिस ने फरार हुए चोरों को पकडऩे के लिए उनका पीछा किया। चोरों ने पुलिस को अपने पीछे आते देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस टीम में थानाधिकारी व पुलिस के कर्मचारी थे। लेकिन फायरिंग में किसी को गोली लगी नहीं। जिस तरह से चोर फायरिंग कर रहे थे इससे ये लग रहा था कि चोर नहीं होकर ये कुख्यात बदमाश है। पुलिस को अंदेशा था कि उनके पास हथियारों का जखीरा है। सेरूणा एसएचओ गुलाम नबी से मिली जानकारी के अनुसार लखासर में नाकाबंदी के दौरान आरोपी नाकाबंदी तोड़कर भागे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया। इस दौरान आरोपियों ने फायर शुरू कर दिए। पीछा करने वालों में एसएसओ नबी सहित उनकी टीम थी। आरोपी पुलिस की पकड़ मेंं आ गए हैं। आरोपियों की पहचान बरसिंहसर निवासी तोलाराम जाट व स्वरूपदेसर निवासी प्रेम पुत्र रेखाराम के रूप में हुई है। आरोपियों से एक पिस्टल बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
चोरों की गाड़ी छोड़कर भाग
जब चोरों को जानकारी मिली कि पुलिस को भनक लग गई है तो उन्होंने डर के कारण गाड़ी को नारसीसर में छोड़कर सेरूणा, देराजसर, सूडसर, गोपालसर, देराजसर, लखासर व समन्दसर होते हुए भाग गए। दूसरी ओर नारसीसर गांव में छोड़कर भागे बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और पुलिस जांच करने में जुटी है। गौरतलब रहे कि गत 27 जुलाई 2019 की रात्रि को सूडसर निवासी शांतिलाल दर्जी की बोलेरो गाड़ी अज्ञात चोर सूडसर बाजार से चुराकर ले गए थे। इस संबंध में वाहन मालिक ने सेरूणा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था।




