
बीकानेर : भजनीता साध ने फिर फहराया परचम




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 17 व 19 वर्षीय राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 13 सितम्बर से 18 सितम्बर तक कोटा में आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में बीकानेर के तैराकों ने अपना परचम फहराया ।
दल के साथ गए कोच गिरिराज जोशी ने बताया भजनीता साध ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल किया । चिराग चौहान ने राजस्थान स्तर पर ब्रोंज मेडल हासिल किया उनका आज साय तरणताल पर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नाजिमा फातिमा प्रधानाचार्य महात्मा गांधी स्कूल व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेंद्र कस्वा, लिफ्टिंग कोच गुरु बालक तरणताल संचालक कमल हर्ष शा शिक्षक राजेंद्र व्यास, दिनेश जी साध और तारा स्वामी, शिरीष मांडण व अनेकों लोगों ने स्वागत किया।





