इन इलाकों में बढ़ा कोरोना का दायरा,गांवों में भी संक्रमण बरकरार

इन इलाकों में बढ़ा कोरोना का दायरा,गांवों में भी संक्रमण बरकरार

खुलासा न्यूज,बीकानेर।जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार सुबह की रिपोर्ट 572 पॉजिटिव आए हैं, जबकि शाम की रिपोर्ट आना अभी शेष है। ग्रामीण के साथ शहर के हर कोने में मिल रहे पॉजिटिव अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। शहर के दोनों सैटेलाइट अस्पताल में पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार सौ से ऊपर पहुंच रहा है, जबकि कुछ डिस्पेंसरी में पचास से अधिक पॉजिटिव का क्रम बना हुआ है।शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में भी गंगाशहर और जस्सूसर गेट सैटेलाइट अस्पताल का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के दोनों कोविड ओपीडी भी आंकड़े को बढ़ा रहे हैं। शनिवार की रिपोर्ट में पारीक चौक, जस्सूसर गेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बोथरों का चौक, कांता खतूरिया कॉलोनी, तिलक नगर, शास्त्री नगर, सुनारों का मोहल्ला, मोहता सराय, आर्मी केंट, माजीसा की बाड़ी, पटेल नगर आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। वहीं बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले में मिल रहे हैं। शनिवार को ही यहां आठ यात्री संक्रमित मिले। मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी में 23 पॉजिटिव है, जिनमें अधिकांश इसी कॉलोनी के हैं, वहीं कुछ नत्थूसर बास के हैं। इसके अलावा कोलायत ,श्रीडूंगरगढ़ ,लूणकरणसर ,नापासर ,नोखा,बज्जू,बरसिंहसर,जामसर आदि इलाकों से भी मरीज रिपोर्ट हुए है।
रिपीट जांच से इनकार
कोरोना पॉजिटिव आ चुके संक्रमितों को अब दोबारा अपनी जांच कराने में परेशानी हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि दस दिन बाद अगर स्वास्थ्य ठीक है तो कोरोना की फिर से जांच कराने की जरूरत नहीं है। बड़ी संख्या में संक्रमित बीस दिन बाद भी पॉजिटिव आ रहे हैं, ऐसे रोगी न तो संक्रमण फैला रहे हैं और न ही उनको नुकसान है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |