बीकानेर- वैक्सीन के लिए विधायक बिहारी ने दिया एक माह का वेतन, लोगों से की यह अपील

बीकानेर- वैक्सीन के लिए विधायक बिहारी ने दिया एक माह का वेतन, लोगों से की यह अपील

नोखा  । प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आह्वान पर मई माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत सीएमआरएफ कोविड वेक्सीन अकाउंट में जमा करवाने हेतु विधानसभा की बैंक शाखा को लिखा ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर के कहर ने समस्त चिकित्सकीय प्रबंधन को कमतर साबित कर दिया है साथ ही जिला प्रशासन, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर किए जाने वाले प्रबंध भी नाकाफी प्रतित हो रहे है ।ऐसे में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन ही संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय है इसलिए वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए मई माह का मूल वेतन उपरोक्त मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत सीएमआरएफ कोविड वेक्सीन अकाउंट में देना तय किया ।

विधायक बिश्नोई ने सीएमएचओ बीकानेर को पत्र लिखकर कहा कि अपना घर आश्रम नोखा में रह रहे 150 प्रभुजन एवं 20 स्टाफ को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है । सभी प्रभुजन असहाय, पीड़ित बीमार जन है जिनका स्थाई-पता व ठिकाना नहीं है इसलिए इनका अभी तक आधार कार्ड भी नहीं बना हुआ है । इसलिए अपना घर आश्रम नोखा में रह रहे 150 प्रभुजन एवं 20 स्टाफ को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने हेतु निर्देशित किया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |