बीकानेर- 25 वर्षीय युवती का शव मिला, आत्महत्या या मर्डर ?, उठ रहे है सवाल

बीकानेर- 25 वर्षीय युवती का शव मिला, आत्महत्या या मर्डर ?, उठ रहे है सवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के पुराने जाेहड़ में मिले शव काे करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकालने में प्रशासन काे सफलता मिली है। पहले शव कस्बे में तीन मई काे गुमशुदा हुए मानसीक रूप से कमजाेर वृद्ध का माना जा रहा था लेकिन कीचड़ से सने शव काे निकालने के बाद साफ किया गया ताे शव अज्ञात युवती का हाेना पाया गया है। मृतका ने दाएं हाथ में लाेहे का कड़ा पहना हुआ है एवं आर्मी कलर का पजामा एवं टीशर्ट पहने हुए है। कीचड़ रूपी दलदल में फंस चुके शव काे पालिकाकर्मियाें ने बड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे की मेहतन के बाद जाेहड़ से निकाल पाए। इस दाैरान माैके पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद पुत्र श्यामसुदंर पुराेहित, पूर्व पार्षद अशाेक झाबक आदि भी पहुंचें एवं शव काे बाहर निकलवाने में सक्रिय रहे। एएसआई ईश्वरसिंह ने बताया कि मृतका का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की माेर्चरी में रखवाया गया है एवं महिला की अनुमानित उम्र 25 साल की लग रही है। इससे पूर्व कस्बे के गुमशुदा संपतलाल बोथरा के परिवार को भी शिनाख्त के लिए बुलाया गया था लेकिन शव महिला का निकलने के बाद बोथरा परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली। शव युवती का हाेने के बाद माैके पर तरह तरह की अांशकाएं भी लाेग जताने लगे है। मृतका ने जाेहड़ में कुद कर अात्महत्या की है या उसकी हत्या कर किसी ने शव काे जाेहड़ में फेंका है यह ताे पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट एवं पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन सवाल कई उठ रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |