अब बीकानेर से हरिद्वार के लिए रोजाना चलेगी बस, यह व्यक्ति कर सकेंगे निशुल्क यात्रा

अब बीकानेर से हरिद्वार के लिए रोजाना चलेगी बस, यह व्यक्ति कर सकेंगे निशुल्क यात्रा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस बसों के से अब अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा सकेंगे। राज्य सरकार ने अस्थि विसर्जन के लिए मोक्ष कलश योजना को एक बार फिर बुधवार से शुरू कर दिया। सरकार ने पिछले वर्ष लॉकडाउन के चलते इस योजना को शुरू किया था। यह सेवा उन नागरिकों के लिए और भी कारगर साबित होगी, जिन्हें रेलवे की टिकट नहीं मिलने के कारण अस्थि विसर्जन नहीं हो पा रहा था। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीकानेर से हरिद्वार जाने वाली रेलगाड़ी को सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर केवल सोमवार एक दिन कर दिया है। बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इन्दिरा गोदारा ने बताया कि राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना के तहत एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने आने के लिये परिवार के दो सदस्यों को रोडवेज बस में निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ सरकारी सेवा और आयकरदाताओं को नहीं मिलेेगा। ऑनलाइन करवाना होगा रजिस्टे्रशनगोदारा ने बताया कि जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिए शुरू की गई एक्सप्रेस सेवा का लाभ लेने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। इसमें मृत व्यक्ति का पूर्ण विवरण, मृत्यु दिनांक, यात्रा के लिए परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर सहित अन्य जानकारी देनी होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |