
बीकानेर में लॉकडाउन का इफेक्ट : बंद शोरूम में सेंधमारी , मुकदमा दर्ज






बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक बिजली शोरूम में सेंधमारी कर तीन एसी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धोबी तलाई निवासी प्रवीण अग्रवाल ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि वो एक इलैक्ट्रीक शोरूम चलाते हैं। उन्होंने फिलहाल जन अनुशासन पखवाड़े के कारण उनका शोरूम बंद हैं। लेकिन जब उनके द्वारा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई तो 2 मई की रात्रि व 3 मई की सुबह के बीच उनके शोरूम का ताला खोलकर दो अज्ञात व्यक्ति अन्दर घुसे व शोरूम में रखे 2 वोल्टॉस कम्पनी के स्पिल्ट एसी व 1 हायर कम्पनी का स्पिल्ट एसी कुल 3 एसी एक तीसरे व्यक्ति की सहायता से बजाज ऑटो रिक्शा में डालकर ले गये। पुलिस द्वारा उक्त रिपोर्ट के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच कोटगेट थाने के हैड कांस्टेबल हरिराम को सौंपी गई है।


