लो जी बीकानेर में यहां लगा छ: दिन का लॉकडाउन

लो जी बीकानेर में यहां लगा छ: दिन का लॉकडाउन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए अब ग्रामीणों ने अपने स्तर ही सकारात्मक पहल करते हुए लॉकडाउन लगाने के फैसले लेने शुरू कर दिए है। जिसके तहत बीक ानेर के खाजूवाला के व्यापारियों ने आगामी छ: दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। व्यापारियों ने इस संबध में पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की एवं स्वेच्छा से 6 मई से 12 मई तक खाजूवाला में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जानकारी दी है। प्रशासन ने भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए व्यापारियों द्वारा अपने क्षेत्र को कोरोना के कहर से बचाने के लिए उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाजूवाला फल सब्जी एसोसिएशन के फूलदास स्वामी, बबलू खुराना, राहुल मक्कड़, किराणा के सुभाष बजाज, करणाराम जाखड़, रमेश तावणियां, मोहन लेघा, टैन्ट एसोसिएशन के रामस्वरुप ढाका, दूध-डेयरी एसोसिएशन के पवन शर्मा, हलवाई एसोसिएशन के बजरंग सिंह, टैक्सी यूनियन के बूटासिंह, ई-मित्र यूनियन के हरफूलसिंह सैनी ने बाजार बन्द रखने के निर्णय को एक स्वर में सहमति दी है। बार एसोसिएशन खाजूवाला के एडवोकेट रोहिताश गहलोत ने बताया कि खाजूवाला में वकील भी केवल जेल में बन्द कैदियों की पैरवी करेंगे और गैर जरूरी कार्य नहीं करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |