
जिले में पसरता जा रहा है कोरोना,आज फिर आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिवों का आंकडों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिवों का आंकडों में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को दूसरी रिपोर्ट में 260 नये मामले प्रकाश में आएं है। इनमें पूर्व में संक्रमित मरीजों के परिजन ही है। इन पॉजिटवों के साथ ही आज 2965सैम्पल में से आंकड़ा बढ़कर 995 हो गया है। इनमें पूर्व में संक्रमित मरीजों के परिजन ही है। आपको बता दे कि बुधवार को 714 जने रिकवर हो चुके है। पिछले पांच दिनों में करीब तीन हजार पांच सौ से ज्यादा रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए है।


