बीकानेर- सास ने सुनाई पीड़ा, थाने पहुंचे दामाद को दी मुकदमे में फंसाने की धमकी, केस दर्ज

बीकानेर- सास ने सुनाई पीड़ा, थाने पहुंचे दामाद को दी मुकदमे में फंसाने की धमकी, केस दर्ज

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक दामाद ने परिवाद देकर अपनी सास का खेत हड़पने का प्रयास करने एवं विरोध करने पर झुठे मुकदमें फंसा देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे की आर्दश कालोनी निवासी तोलाराम जाट की सास केशरदेवी का खेत श्रीडूंगरगढ़ की रोही में है। गत 1 मई को खेत के पडौसियों द्वारा उसकी सास के खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। आरोपी पवन कुमार, राधेश्याम, रामूराम, पवन, राधेश्याम की पत्नियां एवं अन्य 3-4 जनों ने उसकी सास के खेत की सींव पर लगे पट्टियों के टुकड़ों को तोड िदया एवं लोहे की जाली, तार चुरा लिए। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे झुठ मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। इस संबध में पहले राजीनामे की बात चली व आरोपियों ने चुराई गई तार-जाली लौटाने की बात कही। लेकिन आरोपी अब मुकर गए एवं खेत पर कब्जा करने की धमकी दे रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |