
बीकानेर- जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ किया बलात्कार






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ सूडसर। सेरूणा पुलिस थाने में एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। थाना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नाबालिग की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि वो.एक महिने पहले रोही में बकरियां चराने गई हुई थी तो इस दौरान मुल्जिम राकेश पुत्र प्रभुराम जाट ने मौका पाकर मेरे साथ जोर-जबर्दस्ती करते हुए दुष्कर्म किया और धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो ठीक नहीं रहेगा। पीडि़ता की लिखित रिपोर्ट पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


