
नामी रेडिमेट की दुकान को किया सीज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में जन अनुशासन पखवाड़े की अनुपालना के लिये प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है। उसके बाद भी इसके उल्लघंन करने से कई दुकानदार बाज नहीं आ रहे है। जिसको लेकर तहसील स्तर पर दुकानों को सीज करने की कार्यवाहियां की जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें खोलकर लुक छिप बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक कपड़े की दुकान को सीज किया है। क स्बे की एक नामी कपड़े की दुकान गिरधारीलाल सिंधी को सीज कर दिया गया है। इस दुकान में लुक छिप कर सामान बेचा जा रहा था। इसके अलावा घास मण्डी में भी एक कपड़े की दुकान को सीज किया गया है। इन दोनों दुकानों को आगामी आदेश तक सीज किया गया है। इस कार्रवाई में पालिका अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास, एसआई हरीश गुर्जर व श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई रविन्द्र सिंह मौजूद रहे।


