Gold Silver

बीकानेर- कोविड एडवाइजरी की पालना के लिए जागरूक करेंगे ऑटो रिक्शा

बीकानेर । कोरोना संक्रमण रोकथाम के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए नगर निगम द्वारा दस और जागरूकता रथ चलाए गए हैं। निगम आयुक्त ए एच गौरी ने रविवार को इन रथों को रतन बिहारी मंदिर परिसर से हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। गौरी ने बताया कि इन रथों के माध्यम से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के प्रति प्रेरित किया जाएगा।गौरी ने बताया कि इससे पहले निगम द्वारा 7 जागरूकता रथ चलाए जा रहे थे। इन सभी रथों का संचालन एरिया मजिस्ट्रेट के माध्यम से सम्बंधित क्षेत्र में किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता निरीक्षकों को रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26