Gold Silver

कफ्र्यू के दौरान गोदाम से कॉपर का तार चोरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में पिछले कई दिन से वीकेड कफ्र्यू और जनअनुशासन पखवाड़ा चल रहा है। लेकिन चोर इसका फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक गोदाम से कोपर वायर व अन्य इलेक्ट्रीक समान चोरी हो गया है। पुलिस ने बताया कि रामदयाल गहलोत पुत्र किशनलाल गहलोत निवासी सी 90 के के कॉलोनी ने थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 30 अप्रैल को में सुबह घरेलू समान के लिए गोदाम गया था तब मैने देखा कि मैन गेट का ताला टूटा हुआ था एवं अंदर बाड़े का ताला टूटा हुआ था जिसमें मेरा कोपर वायर, बोल्डिग मशीन संबंधित समान व इलेक्ट्रीक की समान भी था जो मौके पर नहीं मिला जिसको कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच बनवारी लाल सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26