Gold Silver

परिवहन विभाग ने 12 हजार रुपये के काटे चालान

खुलासा न्यूज बीकानेर। क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने के मामले में जिले के विभिन्न रूटों पर चल रही प्राइवेट बसों को चेक करते हुए परिवहन विभाग की टीम ने  को दस बसों के चालान किए। उक्त बसों के ऑपरेटर्स से 12 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। डीटीओ जुगलकिशोर माथुर ने बताया कि बसों में क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत तक सवारियां बैठाने की सरकार ने गाइड लाइन लागू कर रखी है। बावजूद बसों में सवारियां ज्यादा भरी थी। इससे पूर्व 30 अप्रैल तक परिवहन विभाग की टीम ने 113 बसों के चालान कर 21 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया था। अब तक विभाग 123 बसों के चालान कर 33 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल चुका है।

Join Whatsapp 26