
बीकानेर- पॉजिटिव से नेगेटिव होने में लग रहे हैं पंद्रह दिन, ऑक्सीजन 95 पर, फिर भी भर्ती






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एमसीएच अस्पताल में भर्ती रोगियों में कई ऐसे भी है, जिनका ऑक्सीजन लेवल 95 आ रहा है। सभी तरह की रिपोर्ट्स नार्मल है लेकिन रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव है। दरअसल, इस बार अधिकांश केस में पॉजिटिव से नेगेटिव होने में पंद्रह दिन लग रहे हैं। यह रोगी भी अपना बेड खाली नहीं करना चाहते। हालांकि शनिवार को ब?ी संख्या में ऐसे रोगियों को छुट्?टी देकर घर भेज दिया गया ताकि अन्य गंभीर को भर्ती किया जा सके। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों से भी रोगी को सीधे बीकानेर रैफर कर दिया जाता है।


