
ऐसे हो गए हालात: कहां से कितने रोगी बीकानेर PBM में, शौक से नहीं आते बीकानेर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम कोरोना मरीजों से ठसाठस भर चुका है। इस अस्पताल में अब और मरीज भर्ती नहीं हो सकते। अब कोविड मरीजों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर नहीं करें।
इस संबंध में कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कलक्टर को सूचित किया है। PBM में इन दिनों करीब सौ से अधिक रोगी बीकानेर से बाहर के भर्ती है। इसमें दस दिल्ली से, 52 चूरू से, 20 नागौर से, 8 फलौदी से भर्ती है। इसके अलावा सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व झुंझुनूं से भी बड़ी संख्या में रोगी है।
शौक से नहीं आते बीकानेर
जिला कलक्टर ने बेड्स कम होने के कारण इन रोगियों को भर्ती करने से भले ही इनकार कर दिया है लेकिन हकीकत यह है कि इन रोगियों के पास बीकानेर के अलावा कोई विकल्प ही नहीं था। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में इतने बड़े अस्पताल ही नहीं है कि वहां पॉजिटिव आ रहे रोगियों को वो भर्ती कर सकें। इन तीन जिलों के पास बीकानेर ही है। वहीं दूसरी ओर नागौर के रोगी जोधपुर जा सकते हैं लेकिन वहां के बड़े अस्पतालों में बेड्स एक पखवाड़ा पहले ही फुल हो गए। नागौर के रोगी अजमेर व जयपुर भी जा सकते हैं लेकिन वहां भी बेड्स नहीं है। बीकानेर महज 110 किलोमीटर है, ऐसे में गंभीर रोगी सीधे बीकानेर आते हैं। वहीं सीकर के रोगी के लिए जयपुर नजदीक है, जहां सरकारी और निजी किसी भी अस्पताल में अब बेड्स उपलब्ध नहीं है। ऐसे हालात में वो भी बीकानेर की ओर आ रहे हैं।

