बीकानेर : जय माँ भवानी प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बीकानेर : जय माँ भवानी प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बीकानेर। आज जय माँ भवानी संस्थान बीकानेर द्वारा स्तिथ टाउन हॉल में आयजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद, समाज सेवा में उतकृष्ट प्रदर्शन कार्य करने वाले प्रतिभा छात्र छात्राओ, चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, भामाशाहों व दान दात्ताओ आदि को प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित्त किया । इस अवसर पर पण्डित रामेश्वरानन्द जी महाराज, महाराज सत्यस्वरूपा ने द्वीप प्रज्जलित कार्यक्रम की शुरू किया और संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश नैण व प्रदेश सचिव सीताराम डूडी को आशीर्वाद दिया तथा मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने कहा कि अच्छे कार्यो करने वालो को सम्मान करना बहुत ही नेक एव सहरानीय कार्य है में भगवान से प्राथर्ना करती हूँ कि आपकी संस्था ऐसे ही सामाजिक कार्यो में प्रगति करती रहे ! इस अवसर पर पीबीएम अधिक्षक डॉ. पी के बैरवाल, डॉ. प्रमेन्द्र सिरोही, भारतीय स्कोट गाइड की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ विमला मेघवाल, किसन व्यास, लीलाधर, गोरीशंकर गोदारा, लाला महाराज, धन्नाराम नैण, नानुराम नैण, मोनिका आचार्य, निमा बिश्नोई, मंजू सींहमार, एकता जांगिड़ आदि एवं संस्थान के सभी सदस्य मौजूद थे। सभी अतिथियों ने संस्थान के कार्यकारी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |