बीकानेर में कोरोना: पहली बार पॉजिटिव से ज्यादा रिकवरी, जानिए कोरोना मीटर

बीकानेर में कोरोना: पहली बार पॉजिटिव से ज्यादा रिकवरी, जानिए कोरोना मीटर

शनिवार को आई रिपोर्ट कुछ राहत देने वाली है। इस दिन भलेही 799 नए केस रिपोर्ट हुए हों, लेकिन पहली बार 840 लोग एक दिन में कोरोना को मात दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सुबह 518 नए केस रिपोर्ट हुए, वहीं अभी-अभी 281 मामले सामने आए हैं। वहीं 840 लोग रिकवर हुए हैं। यह हालिया दौर की सबसे बड़ी रिकवरी है।

बीकानेर में शनिवार को दिनभर में 799 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यह संख्या शुक्रवार को करीब ग्यारह सौ थी। अचानक कम हुए पॉजिटिव केस का कारण कोरोना का संक्रमण कम होना नहीं है, बल्कि जांच पहले की तुलना में छह सौ कम हुई है। शुक्रवार को 3 हजार 205 टेस्ट की रिपोर्ट में 1100 पॉजिटिव थे जबकि आज 2 हजार 644 टेस्ट रिपोर्ट में 799 पॉजिटिव है। अच्छी खबर ये है कि बीकानेर में शनिवार को रिकार्ड 840 रोगी रिकवर भी हो गए हैं।

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा शनिवार सुबह की रिपोर्ट में 518 तक पहुंच गया है। इसी के साथ बीकानेर में पॉजिटिव केस साढ़े बारह हजार से अधिक हो गई है। वहीं एक्टिव केस भी नौ हजार के पास पहुंच गए हैं।

आंकड़ों में बीकानेर

कुल पॉजिटिव केस 12548
अप्रैल में ठीक हुए 3201 (शुक्रवार तक)
अब तक मौत 90 (अप्रैल में 89)
अब एक्टिव केस 8935
पीबीएम अस्पताल में भर्ती 496
पॉजिटिव रेट 13.27%
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |