
बीकानेर: रंजिश के चलते पूर्व सरपंच को मारी टक्कर, पैर टूटा, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर । नोखा कस्बे के नवली गेट पर मंगलवार को घट्टू के पूर्व सरपंच धनराज बिश्नोई के साथ पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट की। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आरोपी उसकी जेब से छः हजार रुपए और हिसाब की डायरी लेकर भाग गए। वारदात में घायल हुए पूर्व सरपंच को उसके भाई गोपाल ने उसे घायलवस्था में बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। बागड़ी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। पूर्व सरपँच का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घट्टू के धनराज पुत्र भागीरथ बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने भाई गोपाल के साथ पैदल जा रहा था। कैनरा बैंक के पास केम्पर में सवार होकर घट्टू निवासी प्रेम व शिवराज पुत्र गंगाबिशन, गंगाबिशन पुत्र सुखराम, कालूराम पुत्र बींजाराम मेघवाल सहित एक अन्य व्यक्ति आए और उसको गाड़ी से टक्कर मारी जिससे वह नीचे गिर गया। एकराय होकर आए आरोपियों ने उसके साथ लाठियों व सरियों से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया।

