
बीकानेर : कैम्पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास, दो भाइयों ने यूं बचाई जान, जानिए पूरा मामला





एक भाई का पैर टूटा, पीबीएम में कराया भर्ती
खुलासा न्यूज, बीकानेर । नोखा थाना क्षेत्र में रंजिष के चलते आज सुबह कैम्पर गाड़ी चढाकर दो भाइयों को जान से मारने का प्रयास किया गया। इस घटना में एक व्यक्ति का पैर टूट गया। फिलहाल पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पीड़ित ने नोखा थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच एएसआई ब्रहमप्रकाष को सौंपी गई है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटटू निवासी धनराज पुत्र भागीरथ बिष्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने भाई गोपाल के साथ पैदल जा रहा था। कैनरा बैंक के पास केम्पर में सवार होकर घट्टू निवासी प्रेम व शिवराज पुत्र गंगाबिशन, गंगाबिशन पुत्र सुखराम, कालूराम पुत्र बींजाराम मेघवाल सहित एक अन्य व्यक्ति आए और उसको गाड़ी से टक्कर मारी जिससे वह नीचे गिर गया। एकराय होकर आए आरोपियों ने उसके साथ लाठियों व सरियों से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आरोपी उसकी जेब से छः हजार रुपए और हिसाब की डायरी लेकर भाग गए।
साथ ही यह भी आरोप लगाया कि कैम्पर गाड़ी में चार पांच जने सवार थे, जिनके हाथ में लाठी व सरिया था, उन सभी ने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद मुझे हाॅस्पीटल ले जाया गया जहां पीबीएम रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस घटना में मेरा पैर टूट गया। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच श्षुरू की।

