बीकानेर- उखड़ रही सांसों का कौन है जिम्मेदार

बीकानेर- उखड़ रही सांसों का कौन है जिम्मेदार

श्रीडूंगरगढ़  । शुक्रवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ के एक निजी चिकित्सालय में प्रसव के बाद नवजात के प्राण उस समय संकट में पड़ गए जब उसे सांस लेने में तकलीफ हुई एवं श्रीडूंगरगढ़ में कहीं ऑक्सीजन नहीं मिली। सामान्यतः नवजात को कुछ समय ऑक्सीजन स्पाेर्ट की आवश्कता होती है लेकिन क्षेत्र की नोकरशाही व नेताओं के लिए शर्मनाक बात यह है कि पूरे क्षेत्र में एक भी ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में नवजात को, सिजेरियन डिलवरी में प्रसुताओं काे, अस्थमा का दाैरा पड़ने वाले राेगियाें काे ओर अन्य कई आपात स्थितियाें में ऑक्सीजन की आवश्यकता में सांसे हांफने लगी है और श्रीडूंगरगढ़ में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हाेने के कारण रोगियों को बीकानेर रैफर होना पड़ रहा है, सर्जरी टाली जा रही है एवं अस्थमा वाले मरीज ताे माैत की कगार पर खड़े है। बीकानेर पीबीएम स्तिथ काेविड सेंटर से क्षेत्र के कई काेविड संक्रमिताें काे भी यह कह कर घर भेज दिया गया कि राेगी की तबीयत अधिक गंभीर नहीं है एवं ए ऐसे में घर पर ही ऑक्सीजन व्यवस्था रख कर मरीज को इलाज दिया जाए। ऐसे में पूरे श्रीडूंगरगढ़ में काेविड राेगियाें के परिजन ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिए भागमभाग कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थित ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित करने के बाद प्राथमिकता के साथ बीकानेर पीबीएम में ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है लेकिन क्या श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त राेगियाें की जान दाव पर लगाना न्यायसंगत है। जिले में अन्य सभी ब्लाक में ये हालात है क्याेंकि वहां पर नेताओं, अधिकारियाें ने पूरजाेर तरीके से आवाज उठा कर अपने अपने क्षेत्र के जरूरतमंदाें काे ऑक्सीजन दिलवाई गई है। कड़वा सवाल यह है कि क्या वाेट मांगते समय हर सुख दुख में साथ देने का वायदा करने वाले सभी पार्टियाें के नेताओ की अब काेई जिम्मेदारी नहीं बनती? राेजाना के हजाराें रुपए का राजस्व विभिन्न चालान काट कर एकत्र करने वाले प्रशासन की इस संबध में काेई जिम्मेदारी नहीं बनती?

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |