राजस्थान में बेकाबू कोरोना:एक दिन में रिकॉर्ड 17,269 नए केस, 158 लोगों की मौत

राजस्थान में बेकाबू कोरोना:एक दिन में रिकॉर्ड 17,269 नए केस, 158 लोगों की मौत

राजस्थान में गुरुवार को फिर कोरोना ने कोहराम मचाया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। कोरोना से आज 158 लोगों की जान चली गई। वहीं, इस बीमारी से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 10,964 है। कोरोना से आज सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है।

 

राज्य में आज जिलेवार कोरोना रिपोर्ट देखें तो राजधानी जयपुर में आज सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 6 एरिया ऐसे हैं, जहां 100 से ऊपर मरीज मिले हैं। इसमें झोटवाडा 151, टोंक फाटक 154, जवाहर नगर 129, जगतपुरा 105, जयसिंहपुरा खोर 106 और मालवीय नगर में 114 केस हैं। कोरोना के कारण आज जयपुर में गोपीनाथ जी मंदिर के महंत बल्लभलाल देव गोस्वामी का निधन हो गया। इससे जयपुर के RUHS में राजपूत समाज से जुड़े नेता गिरीराज सिंह का भी निधन हो गया था।

सीएम के गृह जिले जोधपुर में भी कोरोना की सूनामी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज यहां 2036 नये संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हो गई। जोधपुर में गुरुवार एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है। ऐसे में अस्पतालों का प्रबंधन पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। अब सिर्फ बेहद गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। साथ ही, कम गंभीर रोगियों को तय समय से पहले घर भेजा जा रहा है। इधर, जोधपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने कहा कि अगर हमें मृत्यु दर को काम करना है और स्थिति को बेहतर करना है तो कोविड मरीज की स्थिति ज्यादा बिगड़ने से पहले डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू कर देना चाहिए। इससे मरीज की स्थिति गंभीर नहीं बन पाएगी और अस्पतालों पर लाेड भी कम होगा।

उदयपुर में कोरोना संक्रमण हर दिन विकराल रूप ले रहा है। आज यहां 1,105 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि 12 संक्रमित मरीजों की जान चली गई। हालांकि राहत की खबर ये है कि अब उदयपुर में रिकवरी रेट में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। यहां 1213 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है। अलवर में भी कोरोना से स्थितियां बिगड़ रही हैं। यहां आज 1,101 नए पॉजिटिव आए और 7 मरीजों की मौत हो गई। लगातार आज पांचवां दिन है। जब अलवर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंची हैं। इधर, पिछले 24 घंटे में जिले में 701 मरीज रिकवर हुए हैं। अलवर पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले में कोटा, उदयपुर को पछाड़कर तीसरे स्थान पर बना हुआ है। इनके अलावा बीकानेर, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, पाली और सीकर ऐसे जिले हैं, जहां आज कोरोना के 500 से ज्यादा केस मिले हैं।

रिकवरी रेट 70 फीसदी पर पहुंची

राजस्थान में संक्रमण बढ़ने के साथ रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। आज राज्य की रिकवरी रेट गिरकर 70.11% पर पहुंच गई। उत्तराखण्ड के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम रिकवरी रेट है। उत्तराखण्ड में रिकवरी रेट 68.80% है, जो देश में सबसे कम है। वहीं एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान का नंबर आता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |