
ये इलाके बन रहे है नये हॉट स्पॉट,हो जाएं सतर्क






खुलासा न्यूज,बीकानेर।बीकानेर में कोरोना एक बार फिर पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर नए कीर्तिमान की ओर पहुंच रहा है। दो दिन की राहत के बाद बुधवार को बीकानेर में सुबह की रिपोर्ट में 774 पॉजीटिव केस आ गए हैं। बीकानेर का अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रह गया है, जहां कोरोना संक्रमण नहीं हो। पहली रिपोर्ट में कोलायत,बंगलानगर,पलाना,जस्सूसर गेट नये हॉट स्पॉट बनते जा रहे है। तो मुक्ता प्रसाद व जेएनवसी,पवनपुरी और गंगाशहर से भी लगातार नये मरीज सामने आ रहे है। आज आई रिपोर्ट में सर्वोधिक पलाना से 32,कोलायत से 30,बंगलानगर से 25 व जेएनवीसी से 25,श्रीडूंगरगढ़ से 24,गंगाशहर व भीनासर क्षेत्र से 28,करणीनगर से 15,एम पी कॉलोनी में 14,नत्थूसर बास में पुरानी गिन्नानी से पांच,पुरानी लेन गंगाशहर से 8,पाबूबारी से 5,सुभाषपुरा 12,सुदर्शना नगर से चार,तिलक नगर से 11,चौधरी कॉलोनी से चार,चूरू से 5,चूंगी चौकी से तीन,गजनेर 14,जस्सूसर गेट से 8,एमडीवी से 11,अम्बेडकर कॉलोनी से 4,लूणकरणसर से पांच,े नये संक्रमित मामले सामने आएं है।


