Gold Silver

ट्रक व कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई,कार में सवार पति पत्नी घायल

जोधपुर। बोरुंदा पुलिस थाना क्षेत्र के गढ़सुरिया सरहद में एक ट्रक व कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में सवार पति पत्नी घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पीपाड़ राजकीय अस्पताल ले जाया गया। पत्नि को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। व क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी चेनप्रकाश चौधरी ने बताया कि 52 वर्षीय बोरुंदा निवासी महबूब पुत्र इसाक अपनी 50 वर्षीय पत्नी मदीना के साथ कार में जोधपुर से बोरुंदा की तरफ आ रहे थे। बोरुंदा पुलिस थाना क्षेत्र के गढ़सूरिया सरहद में राजमार्ग संख्या 21 पर स्थित एक होटल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस सडक़ दुर्घटना में दोनों पति पत्नी घायल हो गए। घटना की सूचना पर थानाधिकारी चेन प्रकाश चौधरी, मुख्य आरक्षी मनफूल विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहूंचे। दोनों घायलों को पीपाड़ अस्पताल पहुंचाया गया। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Join Whatsapp 26