बीकानेर- सैटेलाईट हॉस्पीटल में सेवा देने वाली रश्मि का लटका मिला शव, मुकदमा दर्ज

बीकानेर- सैटेलाईट हॉस्पीटल में सेवा देने वाली रश्मि का लटका मिला शव, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सैटेलाईट हॉस्पीटल में सेवा देने वाली रश्मि का आंगन में शव लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने अपने दामाद जितेन्द्र निवासी सादुलपुर चुरू हाल कृष्णा विहार कॉलोनी बीकानेर जो कि एयरफोर्स स्टेशन नाल में कार्यरत है के खिलाफ नयाशहर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है कि आरोपी जितेन्द्र से उनकी बेटी रश्मि की शादी 2017 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही जितेन्द्र रश्मि को शादी में कार नहीं मिलने की बात लेकर ताने देने लगा। जितेन्द्र के परिजन भी आये दिन शादी में मिले दहेज को लेकर रश्मि को तंग करते थे। जितेन्द्र ने दहेज की मांग को लेकर आये दिन रश्मि के साथ मारपीट करने लगा था। 26 अप्रैल को जितेन्द्र ने रश्मि की हत्या कर इस पूरी घटना को आत्महत्या का नाम देने के लिए उसका शव आंगन में उसकी ही साड़ी का फंदा बनाकर लटका दिया।
रिपोर्ट में बताया कि रश्मि सैटेलाईट हॉस्पिटल बीकानेर में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत थी। रश्मि ने अपने पिता गणेशलाल से उनके चिरंजीव बीमा योजना के पंजीकरण हेतु दस्तावेज भी मांगे थे। और थोड़ी देर बाद ही रश्मि का फोन दोबारा आया जिसमें वो बदहवास सी अपने पिता को उसे बचा लेने की गुहार कर रही थी। मौके पर पहुंच कर जब हमने जितेन्द्र से भी इस बारे में बात की तो उसने कहा उसे कुछ नहीं पता वो तो घर के बाहर पौधों में पानी दे रहा था। जब अन्दर गया तो रश्मि आंगन में फंदे से लटक रही थी।
मृतका के परिजनों को आरोप है कि जितेन्द्र कुछ रोज पहले ही अपने माता-पिता के पास जयपुर गया था। जहां से ये इस हत्या की पूरी साजिश रच कर आया था। मृतका के परिजनों ने जितेन्द्र के माता-पिता को भी गिरफ्तार करने की मांग की हैपहले ही जितेन्द्र ने पुरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या की है। जितेन्द्र ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसने ही शव को आंगन में लटकाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव को पोस्टमार्टम करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |