Gold Silver

विवाहिता की हत्या कर लटकाया दिया फांसी पर,लगे गंभीर आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के दो अलग अलग थानों में पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों की ओर मामले दर्ज करवाएं गये है। नयाशहर पुलिस थाने में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी गणेशलाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसकी पुत्री रश्मि जो कृष्णा विहार कॉलोनी में अपने पति जितेन्द्र के साथ रहती थी और उसकी पति जितेन्द्र आए दिन उसे दहेज के लिए तंग-परेशान करता था। आरोप है कि 26 अप्रैल को जितेन्द्र ने उसकी पुत्री को मारकर फांसी पर लटका दिया या परेशान होकर रश्मि ने स्वयं ही फांसी लगा ली। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट लिखवाते हुए मामले की जांच कर सत्यता उजागर करने की मांग की। उधर बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि बज्जू के गौड़ू निवासी मामा ससुर जोधाराम व उसकी पत्नी, पति श्याम, देवर सुशील, ससुर शंकरलाल ने मिलकर उसकी बहन विमला को दहेज के लिये तंग-परेशान किया व गला दबाकर मार दिया और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 304 बी, 498 ए, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26