
कोरोना:नहीं टूट रही चैन,हो रहे है बैचेन,आज इतने आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अब कोरोना वायरस अपनी रफ्तार को कम करने के बजाए बढ़ा रहा है। हालत यह है कि अब मरीजों की संख्या लगातार चार-पांच सौ के पार हो रही है, जो कि प्रशासन सहित आमजन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में जिले में 425 व्यक्तियों के संक्रमण से ग्रस्त होने की जानकारी मिली है। कोरोना अब तक 53 लोगों की जान ले चुका है। राहत की बात यह है कि एक दिन में 222 और अब तक 1400 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।


