
हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें सुंदरकांड का पाठ, दुख- दर्द होंगे दूर, राशि के अनुसार करे उपाय






हनुमान जन्मोत्सव 27 अप्रैल को है हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने का पर्व है साथ ही हर प्रकार की बाधाओ को दूर भी किया जा सकता है क्योंकि इस दिन सूर्य उच्च, शुक्र उच्च का है ! इस दिन विधिवत हनुमान जी का पूजन करने के पश्चात राम दरबार का भी पूजन किया जाता है !हनुमान जी का पूजन करने के पश्चात नैवेद्य में गुड़ व् चन्ने का भोग लगाया जाता है ! पंडित गिरधारी सूरा के अनुसार जिनकी कुंडली में कोई प्रकार का दोष या व्यापर में बाधा व् आर्थिक समस्या हो तो ऐसे कर सकते है हनुमान जी प्रसन्न !
राशि के अनुसार करे उपाय
मेष व् वृश्चिक राशि :- हनुमान जी पर गुलाब की माला व अनार चढ़ाये, लाल वस्त्र से निर्मित लंगोट या धवजा बनाकर लगाये ,हनुमान चालीसा का पाठ करे !
वृष व तुला राशि :- मोगरे की माला चढ़ाये रोटे के चूरमे का भोग लगाये, घी का दीपक करके हनुमत् बाहुक का पाठ करे !
कन्या व मिथुन राशि :- तुलसी के पत्ते पर राम का नाम केसर से लिखकर माला बनाकर चढाये और साथ में पान चढाये हनुमत कवच का पाठ करे !
कर्क राशि :- सफ़ेद पुष्प व् खीर का भोग लगाये और सुन्दर कांड का पाठ करे !
सिंह राशि:- लाल पुष्प गुड़ मिश्रित चूरमे का भोग लगाये साधू सन्याशी को वस्त्र दान करे और हनुमान अष्टक का पाठ करे ! हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाये !
धनु व मीन राशि :- पीले पुष्प से बनी हुई माला चढ़ाये केशर से तिलक व हनुमान जी के चरणों में भी केसर लगाये , केले का फल चढाये हनुमत् स्तवन का पाठ करे !
मकर व कुंभ राशि :- आक के पत्तो की माला चढाये घी मिश्रित चूरमे व खीर का भोग लगाये ,तेल से दीपक करे रामचरित्र मानस का पाठ व हनुमत् नामावली से हवन करे !
श्री बजरंग धोरा धाम में नही मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव व जागरण
श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव व जागरण का आयोजन नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंदिर दर्शनार्थियों के लिए पूर्णता बंद रहेगा फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से दर्शन करवाए जाएंगे।
मंदिर के महंत ओम प्रकाश जी दाधीच ने बताया कि पुजारी परिवार द्वारा की पूजा अर्चना आरती की जाएगी ।


