गंगा विहार की सफलता के बाद अब कम्पनी गंगाशहर में बनाएगी एक हजार घरों का आशियाना

गंगा विहार की सफलता के बाद अब कम्पनी गंगाशहर में बनाएगी एक हजार घरों का आशियाना

गंगा विहार की सफलता के बाद अब कंपनी गंगाशहर में एक हजार घरों का आशियाना बनाएगी। एक हजार रिहायशी फ्लेट बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। इस योजना के साथ लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगा शहर के सुजानदेसर रोड पर स्थित चाँदमलजी का बाग पिछले कहीं वर्षों से गन्दे पानी से लबालब कीचड़ का तालाब बना हुआ था । चारों तरफ़ बदबू मच्छर ओर अनगिनत बीमारियों से आस पास के बाशिंदे परेशान थे इनका जीवन नर्क के समान बन गया । लोग लाख चाहते हुए भी कुछ भी नही कर पा रहे थे। इन सब मुश्किलों का हल एक ड़ेवोलोपर कम्पनी ग्राउंड क्राफ़्ट्स इन्फ़्रा प्राइवट लिमिटेड ने चंद दिनो में ही इस वर्षों पूरानी बीमारी का ट्रीटमेण्ट कर दिया । कम्पनी के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि कम्पनी अब एक बड़ी आवासीय योजना को इस जगह मूर्त रूप जल्द ही देने जा रही है । बीकानेर के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली इस कम्पनी के आने वाले दिनो ओर भी महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट बीकानेर के चारों दिशाओं में आने वाले हे । इस प्रकार कम्पनी बीकानेर के इन्फ़्रा स्ट्रक्चर में अपनी बड़ी भागीदारी अदा करने जा रही है ।चाँदमलजी के बाग के पास से निकलना भी मुश्किल था अब उसी जगह शहर की सबसे बेहतरीन township बनने जा रही है । गंगा रेज़िडेन्सी गंगा विहार की सफलता के बाद कम्पनी अब एक से बढ़कर एक टाउन्शिप बीकानेर शहर के लिए लेकर आ रही है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |