Gold Silver

बीकानेर : बिना कमीशन तो सूई भी नहीं लगती, डॉक्टर ने लिखा खत, मची हलचल

… तो डॉक्टर्स के नियंत्रण से हटा मुक्त कर देना चाहिए
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चिकित्सा विभाग में भ्रष्टाचार, घोटाला, घपला और कमीशनखोरी इस कदर है कि बिना कमीशन के सरकारी अस्पताल में तो सूई भी नहीं लगती। इसी कमीशनखोरी का परिणाम है,संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल में देखने को मिल रहा है।  लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के किस्से प्रदेश की राजनीति भी प्रभावित करने लगी है। अब तो पीबीएम के नामचीन डॉक्टर ने भी सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि बीकानेर में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तीन जगह होता है। पहला नगर निगम दूसरा यूआईटी और तीसरा पीबीएम अस्पताल। यहां पर सफाई कर्मचारी से लेकर ऊपर तक कमीशन के खेल में बंधे हुए है। इस संबंध में डॉक्टर ने चिकित्सा मंत्री को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में लिखा है कि यहां प्रशासक लगने पर ही बदहाल पीबीएम की स्थितियां सुधर सकती है। पत्र लिखने की बात को लेकर पीबीएम में खलबली मची हुई है।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों कमीशन के खेल का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस वायरल ऑडियो में पीबीएम अधीक्षक सहित चार पांच डॉक्टर्स कमीशन के खेल में शामिल होने का जिक्र हुआ था। भ्रष्टाचार के किस्सों से 21 वीं सदी में कमाई साख पर बट्टा लग रहा है।

Join Whatsapp 26