Gold Silver

कोरोना जिले के इस गांव का बन गया काल, एक ओर युवक की गई जान

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना के कहर ने सोमवार को एक और जान ले ली है। गांव मोमासर के 59 वर्षीय यवुक का बीकानेर में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली में कार्यरत था व कुछ दिन पूर्व ही गांव आया। तबियत खराब होने पर उन्हें बीकानेर भर्ती करवाया गया और जहां देर रात वे कोरोना से जंग हार गए। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतोष आर्य ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का तहत मृतक का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। बता देवें कोरोना संक्रमण ने मोमासर में कोहराम मचाया है और रविवार को यहां 23 पॉजिटिव सामने आए थे आज भी वहां 1 संक्रमित सामने आया है जिसने कल श्रीडूंगरगढ़ आकर सैम्पल दिया था।

Join Whatsapp 26