
जिप्सम का अवैध खनन, दो पक्ष आमने-सामने हुए






खुलासा न्यूज बीकानेर। बज्जू में पाकिस्तान बॉर्डर से करीब एक किलोमीटर दूर सांचू पोस्ट के पास जिप्मस का अवैध खनन हो रहा है। राववाला ग्राम पंचायत में बीएसएफ की सांचू पोस्ट के पास माफया गिरोह के लोग सरकारी भूमि पर एलएनटी और जेसीबी लगाकर जिप्सम का अवैध खनन कर रहे हैं। आबादी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर जिप्सम है। माफिया गिरोह के लोगों ने वहां मशीने लगाकर जिप्सम का अवैध खनन और परिवहन का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो जिप्सम माफिया के लोग सामने हो गए और दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। मौके पर मशीनों से जिप्सम खोदकर डंपर भरे जा रहे थे तो ग्रामीणों ने रोका। इसके बावजूद माफिया गिरोह के लोग अपनी मशीने और जिप्सम से भरे डंपर भगा ले गए। ग्रामीणों की ओर से बज्जू थाना पुलिस को जिप्सम के अवैध खनन की शिकायत की गई है।


