डराने लगे आंकड़े,आज आएं इतने पॉजिटिव,बढऩे लगी धड़कने

डराने लगे आंकड़े,आज आएं इतने पॉजिटिव,बढऩे लगी धड़कने

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की गति ओर तेज हो गई है। रोज चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। जिले में रविवार शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 398 जने पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। कोरोना की दूसरी लहर ने जिले में सभी की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे है। बावजूद इसके कई लोग सतर्कता नहीं बरत रहे। बीकानेर में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 7 हजार के पास पहुंच गए हैं। जस्सूसर गेट स्थित सेटेलाइट अस्पताल में एक बार फिर सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं।

अब तक हो चुकी 34 मौतें
अकेले अप्रैल महीने में बीकानेर में कोरोना से 34 मौतें हो चुकी हैं। इसमें एमसीएच विंग में ही अधिकांश मौतें हुई है। आशंका जताई जा रही है कि जांच का अभाव होने के कारण भी कई लोगों की जान जा सकती है। अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए यह तीनों ही जांचें महत्वपूर्ण है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |