कोरोना में शोकसभा आयोजित करना पड़ा महंगा, 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

कोरोना में शोकसभा आयोजित करना पड़ा महंगा, 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

खुलासा न्यूज बीकानेर। समीपवर्ती राणीसर में एक परिवार द्वारा राज्य सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर शोकसभा का आयोजन करना महंगा पड़ गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाजन सीआई रमेश कुमार न्योल ने बताया कि क्षेत्र के रामबाग, साबनिया व राणीसर में शोक सभाएं आयोजित होने की सूचना पर पुलिस ने महाजन नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा के साथ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान राणीसर पहुंचने पर दुदाराम गोदारा की मृत्यु पर उनके परिजनों द्वारा शोकसभा के आयोजन की जानकारी मिली। पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो घर की बाखल में टैंट लगा हुआ था एवं उसमें 60-65 लोग बैठे थे। जो पुलिस को देखकर दीवारें फांदने लगे। पुलिस ने मौके पर 5-6 लोगों को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम कुम्भाराम, चेतराम, राजाराम, रूपाराम, शंकरलाल व दौलतराम बताया। इनमें से कुम्भाराम, चेतराम, राजाराम व रूपाराम मृतक दुदाराम के पुत्र है वहीं शेष दोनों मृतक के पौत्र बताये गए। पुलिस ने शोकसभा की अनुमति के बारे में पूछताछ की तो उनके पास कोई अनुमति नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को समझाने के बाद भी वो नहीं माने व सामाजिक दबाव में शोकसभा की। जिससे 60-65 लोगों के जीवन व स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हुआ। पुलिस ने सभी नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |