
तीन जगहों पर लगी आग,सामान-नगदी जलकर राख,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में तीन जगहों पर अलग अलग जगहों पर आगजनी की घटनाएं हो गई। इसमें एक जगह घरेलू सामान व नगदी-जेवरात जलकर राख हो गये। शहर के सदर थाना इलाके में पं. दीनदयाल सर्किल स्थित रेस्टोरेंट एवं बार मेें आज अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन भवन को कुछ नुकसान जरूर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गब्बर रेस्टोरेंट एवं बार में आज दोपहर अचानक धूआं निक लता नजर आया। आस-पास से लोग वहां पहुंचे तो देखा कि बार एवं रेस्टोरेंट की रसोई में आग लगी थी। वहां कुछ कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच किसी की सूचना पर दमकल वहां पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस बार एवं रेस्टोरेन्ट में कुछ कर्मचारी रह रहे हैं जो रसोई में अपने लिए भोजन बना रहे थे। इसी दौरान वहां आग भड़क गई। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रसोई में लगी चिमनी,वहां रखा कुछ सामान और भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई।
किसान के आसियाने में लगी आग में हजारों का नुकसान
उधर कोलायत के देह गांव में किसाना का आसियाना जल गया। इस हादसे में किसान के घर में रखा सामान,नकदी और जेवरात जलकर खाक हो गये। मिली जानकारी के अनुसार देह गांव में एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने किसान के पूरे आसियाने को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। किन्तु तब तक उनके घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है।
बाड़े में लगी आग,छपरा जल कर खाक
श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में एक बाड़े में आग लग गई। जिससे एक भोजनालय मालिक का नुकसान हो गया। भैरू भोजनालय के मालिक शंकर नाई के घर के पास बने बाड़े में अचानक आग लग गयी और गाय बांधने का छपरा जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि गाय छपरे में नहीं थी और देखते ही देखते मौहल्ले वासियों ने दमकल पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। पार्षद रजत आसोपा मौके पर पहु ंचे और आग बुझाने में मदद की। अरुण जोशी ने बताया कि दमकल के लिए रास्ता नहीं होने के कारण वह पहुंच नहीं सकी और नागरिकों ने आपसी सहयोग से आग बुझा दी।
https://youtu.be/rN6lfP28wdg


