Gold Silver

टोल प्लाजा बंद करने मांग कर कर्मियों के साथ की मारपीट

बीकानेर। जिले के बज्जू के पास बरसलपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों ने टॉल बंद करने की मांग की तथा कर्मियों साथ मारपीट भी की है। बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इरशाद अली पुत्र हसन खां ने पुलिस में दर्ज मामले में बताया कि कुछ स्थानीय पिछले काफी दिनों से टॉल बंदर करने की मांग कर रहे है जब हमने टॉल बंद नहीं किया तो कुछ लोग प्लाजा पर आये और हमारे साथ मारपीट करने लगे जब हमने विरोध किया तो मौके पर कुछ और कर्मियों के साथ हाथापाई की तथा जगह जगह तोडफ़ोड की है। पुलिस ने इरशाद की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कानि मैनपाल को दी गई है।

Join Whatsapp 26