कोरोना अपडेट्स – दौड़ते शव वाहन से बीच सड़क पर गिरी डेड बॉडी

कोरोना अपडेट्स – दौड़ते शव वाहन से बीच सड़क पर गिरी डेड बॉडी

मध्यप्रदेश के विदिशा मेडिकल कॉलेज में कोविड शव के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई। सड़क पर दौड़ते शव वाहन से डेड बॉडी नीचे गिर गई। लोगों ने देखा तो तेज आवाज देकर शव वाहन को रुकवाया। इसके बाद डेड बॉडी फिर उसमें रखी गई और फिर उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, वाहन में एक बार में सिर्फ दो शव रखे जा सकते हैं, लेकिन इसमें तीन डेड बॉडी रखी गई थी। ये स्ट्रेचर पर थे। गाड़ी चली तो रफ्तार की वजह स्ट्रेचर गेट से टकराए और गेट खुल गया। डोर और शव सड़क पर जा गिरे। यह वाहन मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति का था, जो विदिशा मेडिकल कॉलेज से अटैच है और काफी पुराना हो चुका है। कुछ लोगों ने डेड बॉडी नीचे गिरते देखी तो ड्राइवर को आवाजें लगाकर रोका। तब कहीं शव को फिर वाहन में रखा जा सका।

इसी अस्पताल में जिंदा को दो बार मृत बताया गया था

विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में पहले भी लापरवाही सामने आ चुकी है। 13 अप्रैल को संदिग्ध कोरोना मरीज को दो बार मृत बता दिया गया था। परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी दे दिया गया। परिवार के कुछ सदस्य श्मशान पहुंच गए। अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। शव आने का इंतजार कर रहे थे, तभी मेडिकल कॉलेज से फोन आया कि अभी पेशेंट जिंदा है। बाद में डीन ने कहा कि सांस रुक जाने की वजह से यह दिक्कत आई थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |