बीकानेर में घातक हुआ कोरोना, आज हुई 5 और मरीजों की मौत, आंकड़ा लेने लगा है विकराल रूप

बीकानेर में घातक हुआ कोरोना, आज हुई 5 और मरीजों की मौत, आंकड़ा लेने लगा है विकराल रूप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। संक्रमित मरीजों के ग्राफ में हो रहे इजाफे के बाद अब बीकानेर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा भी विकराल रूप लेने लगा है। शुक्रवार को बीकानेर में कोरोना वायरस से ग्रसित 869 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। जबकि 5 मरीजों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हुई है।
वहीं राहत भरी बात यह है कि आज 115 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर वापिस घर लौटे है।
संकट की इस घड़ी में खुलासा न्यूज आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि आप सभी घरों में रहिए, जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलिए और कोरोना एडवाइजरी का सुनिश्चित पालन कीजिए।

 

किस सेंटर पर कितने संक्रमित मिले

जांच केंद्र पॉजिटिव
पीबीएम कोविड आउटडोर 205
जस्सूसर गेट सैटेलाइट 180
गंगाशहर सैटेलाइट 76
फोर्ट डिस्पेंसरी 66
UPHC 5 17
रेलवे अस्पताल 5
गजनेर 31
मिलिट्री हॉस्पिटल 8
गडियाला 1
लालगढ़ रामपुरा 3
UPHC 3 3
UPHC 6 22
नौरंगदेसर 5
गड़सीसर तेजरासर 5
UPHC 1 29
मुक्ताप्रसाद डिस्पेंसरी 10
दियातरा 8
UPHC 7 41
टीम CMHO 3
अक्कासर 4
रोडवेज बस स्टेंड 2
नाल एयरपोर्ट 4
टीबी एंड चेस्ट विभाग 24
लालगढ़ रेलवे स्टेशन 13
महाजन 10
UPHC 7 2
किलचू 10
बीकानेर रेलवे स्टेशन 8
UPHC 2 भुजिया बाजार 32
नापासर 22
श्रीकोलायत 28

गजनेर नया हॉटस्पॉट

इस सूची के बाद स्पष्ट हो गया है कि गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ के बाद बीकानेर में गजनेर नया हॉटस्पॉट बन गया है। गजनेर में पॉजिटिव आए सभी युवा थे, तो आज भी यहां 31 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें भी युवाओं की तादाद ज्यादा है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में गंगाशहर में अभी भी कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ते क्रम में है। यहां शुक्रवार को 76 पॉजिटिव केस आए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |