[t4b-ticker]

पंवार ने बिना दहेज के विवाह कर पेश किया अनुकरणीय उदाहरण

खुलासा न्यूज बीकानेर। आज के युग में जहां लड़कियों को दहेज के खातिर कितना कष्ट सहने पड़ते है उनके साथ मारपीट, घर से निकाला देना कही यतनाएं दी जाती है। वहीं बीकानेर के फतीपुरा कस्बे के मदन लाल पंवार भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता ने अपने पुत्र विकास पंवार की शादी श्रीडूंगरगढ़ के जगदीश भाटी की पुत्री ममता के साथ की जिसमें मदन लाल पंवार ने एक रुपये नारियल लेकर बिना दहेज की शादी कर समाज में एक अनुकरणी पहल की है। उन्होनें कहा कि बेटी माता पिता पर बोझ नहीं बने दहेज के रुपये शिक्षा पर खर्च करने पर महिलाएं सशक्त होगी और लैंगिक समानता स्थापित होगी।

 

Join Whatsapp