
दुकान खोलने को लेकर व्यापारी पहुंचे कलेक्टर ऑफिस






खुलासा न्यूज बीकानेर। बाजार व दुकानें खोलने के लिए जन प्रतिनिधि मोहन सुराणा के नेतृत्व में आज बीकानेर रेडीमेड होजरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि शांतिलाल कोचर, मालचंद बेगानी, संजय कुमार सांड, एवम थोक वस्त्र व्यवसायी संघ से हरीश नाहटा, संजीव अरोड़ा, खजांची मार्केट व्यापार एसोसिएशन से नरेंद्र गहलोत, मोहता चौक वस्त्र व्यवसायी एसोसिएशन के घनश्याम लखानी एवं बीकानेर के प्रमुख व्यापारियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से वार्ता की। व्यापारियों ने जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत राज्य सरकार द्वारा मार्केट व दुकानें खोलने की निषेधाज्ञा के कारण व्यापार जगत को होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया तथा शादी विवाह के समय मे राज्य सरकार के द्वारा बिना समय दिए अचानक बाजार बंद होने से आमजन को होने वाली परेशानी के लिए व्यापारियों ने विरोध प्रकट किया। व्यापारिक प्रतिनिधियों ने सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाजार खोलने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की और विश्वास दिलाया कि कोविड के संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन व अवहेलना नहीं कि जाएगी एवं आदेशानुसार पालन करने के लिए सभी व्यापारिक संगठन प्रतिबद्ध रहेंगे।


