
नहीं थम रहा कोरोना का कहर,अभी आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में साढ़े चार सौ से अधिक नए केस सामने आए हैं। ऐसे में बीकानेर में अब सिर्फ अप्रैल माह में पांच हजार पॉजिटिव का आंकड़ा पार हो गया है। सबसे भयावह स्थिति यह है कि पीबीएम अस्पताल में गंभीर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उधर, CMHO डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि 1798 सेम्पल की जांच में 460 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीबीएम अस्पताल से सर्वाधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां कोविड आउटडोर से 116 और विभिन्न वार्डों से 17 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में जस्सूसर गेट स्थित सेटेलाइट अस्पताल से 83, फोर्ट डिस्पेंसरी से 58, गंगाशहर सेटेलाइट से 38 केस मिले हैं। शहर के सभी अस्पतालों से मिलाकर 340 के आसपास पॉजीटिव केस हैं। जिसमें रेलवे स्टेशन से पांच, रोडवेज से एक, दो नंबर डिस्पेंसरी से 13, मुरलीधर व्यास नगर से एक, लालगढ़ से एक केस भी शामिल है। गांवों में सर्वाधिक केस लूणकरनसर से आए हैं, जहां 32 पॉजीटिव है। दो अन्य हॉटस्पॉट नोखा और श्रीडूंगरगढ़ की रिपोर्ट सुबह तक नहीं आई। ऐसे में ग्रामीण का आंकड़ा बढ़ सकता है। गांवों में पूगल में पंद्रह केस और कक्कू गांव में 14 पॉजिटिव केस चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शेखसर में चार, रानेर डामोलाई में पांच, गजनेर मेंं 11, बज्जू में बारह, खाजूवाला में 17, नौरंगदेसर में दो, सांवतसर में दो, जसरासर में एक, पांचू में 12, महाजन में 6 पॉजिटिव केस आए हैं


