
महाराष्ट्र में टोटल लॉकडाउन:कल रात 8 बजे से 1 मई तक सबकुछ बंद






महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में पाबंदियों को बढ़ा दिया है। यह पाबंंदियां देश में लगे पहले लॉकडाउन के बराबर ही है। महाराष्ट्र में कल रात आठ बजे से एक मई तक यह पाबंंदियां लगी रहेंगी।
‘ब्रेक द चेन’ नाम से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी सरकारी दफ्तरों केवल 15 प्रतिशत कर्मचारियों की मौजूदगी के साथ चलेंगे। कोविड-19 मैनेजमेंट वाली संस्थाओं को इस मामले में छूट रहेगी।
महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन
- सरकारी ऑफिस में सिर्फ 15 % कर्मचारी ही रह सकते हैं। पहले ये संख्या 50 प्रतिशत थी।
- शादी में सिर्फ 25 लोग शामिल हो सकते है और शादी समारोह सिर्फ दो घंटे का होगा।
- इस नियम को तोड़ने वाले को 50 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।
- सरकारी बस 50 प्रतिशत की कैपेसिटी पर चलेगी।
- खड़े रहकर सफर करने पर रोक लगा दी गई है।
- महाराष्ट्र में अब बिना वैलिड रीजन के एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने पर कार्रवाई होगी।
- यात्रा करने के लिए लोकल डिजास्टर मैनेजमेंट आथोरिटी (LDA) से अनुमति लेना होगा।
- लोकल ट्रेन से यात्रा करने के लिए भी जरूरत बताना होगा।
- लोकल ट्रेन मे अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोग या मेडिकल इमरजेंसी में उसके डॉक्यूमेंट दिखाकर ही मिलेगा टिकट।
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 568 लोगों की मौत हुई है, जबकि 67,468 नए मरीज मिले। राज्य में एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
राज्य में कड़ी पाबंदी के बाद, यानी 15 अप्रैल से संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं देखने की मिली है। सोमवार के आंकड़े को छोड़ दें तो उससे पहले लगातार चार दिनों से आंकड़े 60 हजार को पार कर रहे थे। सोमवार को कम संख्या आने के पीछे बड़ी वजह रविवार को हुई कम टेस्टिंग थी।


