
बीकानेर- थाने का चालक कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के मुकलावा पुलिस थाने का चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आर्ई है। ड्राईवर के कोरोना पॉजीटिव आने से थाने में हडक़ंप सा मचा हुआ है। जिसके बाद आज 12 पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग कराई गई है और एसएचओ सहित शेष स्टाफ के कल सैंपल लिए जाएंगे।


