
बीकानेर में कोरोना खतरनाक स्थिति में, डॉक्टरों का कहना है- अभी और बिगड़ सकते हैं हालात, कलक्टर ने की मार्मिक अपील





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सुबह व शाम की रिपोर्ट मिलाकर दिनभर में 802 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। चिकित्सकों की मानें तो बीकानेर में हालात अभी और बिगड़ सकते हैं। हर रोज आठ सौ से हजार के बीच रोगी आने की स्थिति में इनमें सौ रोगी गंभीर होकर अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या में ब?ोतरी होगी। इतना ही नहीं बिना इलाज भी मौत हो सकती है, क्योंकि कुछ दिनों में पीबीएम अस्पताल हाथ खड़ा करने वाला है।
बिना जरूरत बाहर न निकले
उधर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक बार फिर जनता से आग्रह किया है कि वो बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलें। जो काम घर बैठे हो सकता है, उसके लिए बाहर नहीं जावें। जिन कार्यों को टाला जा सकता है, उन्हें टाल दें। प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि हर रोगी का इलाज बेहतर हो।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



