Gold Silver

बीकानेर- एसडीएम ने सीज की गुप्ता जनरल स्टोर सहित तीन दुकानें

बीकानेर । कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बुधवार को जैसलमेर रोड की दो तथा पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित एक दुकान को अस्थाई रूप से सीज कर दिया। वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक पवन भदौरिया ने पीबीएम अस्पताल के आसपास कोरोना एडवाइजरी की पालना की समीक्षा की। इस दौरान पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित गुप्ता जनरल स्टोर के अलावा जैसलमेर रोड की नन्हा लोकेश टेलीकाॅम तथा जय मां करणी कैंटीन को अस्थाई रूप से सीज कर दिया।

Join Whatsapp 26