
बीकानेर- पालिका ईओ का तबादला, डीएलबी विशिष्ट सचिव ने जारी किए आदेश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक पालिका ईओ का तबादला किया गया है। भंवरलाल मीणा का देशनोक से डीडवाना नगरपालिका तबादला हुआ है। बता दें कि जेईएन व ईओ की दोहरी जिम्मेदारी मीणा के पास थी।यह आदेश डीएलबी विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने जारी किए है।


