
ये ट्रस्ट करेगा होम क्वारेंटाइन कोरोना संक्रमितों के जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले वर्ष भी कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिये रहनुमा बनकर उभरे पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने एक बार फिर अनूठी पहल शुरू करते हुए ऐसे पॉजीटिव परिवारों को नि:शुल्क भोजन व्यवस्था करवाने का बीड़ा उठाया है। जिनके परिवार में अधिकांश लोग संक्रमित हो चुके हो और वे उनके खाने की समस्या हो। ऐसे परिवारजनों को घर बैठे भोजन के पैकेट पहुंचाएं जाएंगे। पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व स्व. पूनमचंद झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट सहित भामाशाहों के सहयोग से वे वार्ड स्तर पर ऐसे परिवारों को दोनों समय खाने की व्यवस्था करवाएंगे। इसके लिये संक्रमित परिवारों को अपनी रिपोर्ट ट्रोल फ्री नं 9358411001,9358411002 पर भेजनी होगी। जिसके बाद ट्रस्ट की ओर से नियुक्त वार्ड कार्यकर्ता खैरपुर भवन से यह खाने के पैकेट सुबह 12 बजे से एक बजे तक तथा शाम 7 बजे से 8 बजे तक पहुंचाएं जाएंगे। रांका ने कहा कि यह व्यवस्था आज शाम से लागू कर दी जाएगी।
https://www.facebook.com/khulasaonline/videos/192590932532394/


