
सगाई के नाम पर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी हड़पने का आरोप






बीकानेर। सगाई के नाम पर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी हड़पने का मामला कोर्ट के जरिये जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। न्यायालय एसीजेएम नंबर 3 से प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार पवनपुरी गांधी कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र कुमार का आरोप है कि उसके पुत्रों का रिश्ता गोलुवाला निवासी अनंतराम की दो पुत्रियों के साथ तय हुआ था। सगाई के दौरान उसने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लड़कियों के हाथ में दिए थे। जब लड़के बालिग हुए तो उसने अनंतराम से संपर्क करना चाहा, लेकिन फोन उठाना बंद कर दिया। जब उसने अनंतराम से बात की तो पता चला कि उसने दोनो पुत्रियों की शादी अन्य व्यक्तियों के साथ कर दी। आरोप है अनंतराम, ओम, सोहन, सुमन, बेबी ने मिलकर षड्यंत्रपूर्वक उससे सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य सामान धोखा देकर हड़प लिया। आरोप है कि जब परिवादी ने आभूषण, नकदी व अन्य सामान की मांग तो इनकार कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर धारा 420, 406, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई बनवारीलाल को सौंपी गई है।


